Search

निजी अस्पतालों के 50 फीसदी बेड का बोकारो जिला प्रशासन करेगा अधिग्रहण

Bokaro: कोरोना के बढ़ते मरीजों की संखया को देखते हुए बोकारो जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों के 50 फीसदी बेड अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. जिसके बाद आज एक बैठक भी बोकारो डीसी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई. बैठक में लगभग ढाई दर्जन अस्पतालों के संचालक उपस्थित रहे. जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/covid-cases-continue-to-increase-steadily-in-bokaro-despite-the-negligence-seen-in-people/49415/">बोकारो

में भी लगातार तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले, बावजूद लोगों में दिख रही लापरवाही

लापरवाही पड़ सकती भारी

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के यू-टर्न के बाद जिला प्रशासन भी गम्भीर हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगभग 5 सौ पहले से बेड की व्यवस्था की गई है. लेकिन जिस रफ्तार से कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके पैनिक होने की जरुरत नहीं है. बस जरूरत सावधानी बरतने की है. लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/full-lockdown-in-45-places-of-bokaro-the-number-of-corona-patients-is-increasing-steadily/49280/">बोकारो

की 45 जगहों में पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना के मरीजों की संख्या में निरंतर हो रही है बृद्धि

जागरुक बनें और सतर्क रहें

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार इसपर नजर बनाए हुए है. उन्होंने स्पष्ट किया कि गम्भीर मरीजों को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. दूसरे लोगों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गाइड लाइन का गंभीरता से पालन करने पर लगातार मरीज ठीक भी हो रहे हैं. लिहाजा लोगों को परेशान होने से ज्यादा जरुरत जागरुक और सतर्क रहने की है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/sdm-launches-corona-investigation-campaign-in-dhanbad-appeals-to-people-for-cooperation/49411/">धनबाद

में SDM ने चलाया कोरोना जांच अभियान, लोगों से सहयोग की अपील

इसे भी देख लें-

Follow us on WhatsApp