Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) का बैठक किया. इस दौरान उपविकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार और जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास उपस्थित मौजूद थे.
जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन और परिवहन के विरूद्ध दायर प्राथमिकी पर थाना प्रभारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिले में मात्र आठ थाना प्रभारियों द्वारा कार्रवाई की रिपोर्ट मिली है. 23 थाना प्रभारियों का रिपोर्ट नहीं मिला है. इस पर उपायुक्त ने ऐसे थाना प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
अवैध खनन पर लगे रोक
डीएमओ गोपाल दास ने कमिटी को अवैध खनन रोकने, ईंट चिमनीधारियों से स्वामिस्व प्राप्त करने एवं अवैध बंगला ईंट भट्ठों पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया. बताया कि पिछले दिनों बीटीपीएस एवं गोमिया थाना अंर्तगत बोकारो नदी क्षेत्र में संचालित अवैध दर्जनों बंगला ईंट भट्ठों को ध्वस्त किया गया था. इस मामले में 16 व्यक्तियों पर डीएमओ द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
देखें विडीयो-
उपायुक्त ने जिले में बालू एवं अन्य खनीजों के अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने चास एवं बेरमो अनुमंडल पदाधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर औचक जांच करने एवं दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा. साथ ही जिला टास्क फोर्स की टीम को नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने को लेकर मुखिया के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- कुपोषण को मात देने के लिए मोबाइल वैन सेवा को मिलेगी गति