विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस पर हुई कार्रवाई
Bokaro : जिला टास्क फोर्स की टीम ने विश्व बाल मजदूरी निषेध दिवस पर बुधवार को श्रम विभाग के नेतृत्व में बोकारो शहर में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाया. टीम ने सेक्टर 9 स्थित कार वाशिंग गैराज में छापेमारी कर वहां कार्यरत पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि बाल मजदूरी कानूनन अपराध है. इस मामले में गैराज संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रेस्क्यू किए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है. इनमें से 3 बच्चे 14 वर्ष से कम उम्र के हैं. इन्हें पुनर्वासित किया जायेगा, जबकि दो की उम्र 16 वर्ष है, उनकी काउंसिलिंग की जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले में किसी कीमत पर बाल मजदूरी व बाल तस्करी बर्दास्त नहीं की जाएगी. बच्चों के अधिकार के प्रति हर किसी को सजग होने की जरूरत है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों से मजदूरी कराने या शोषण के मामलों की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरंत जिला टास्क फोर्स को दें. ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी. मौके पर सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति प्रसाद, जिला बाल संरक्षण इकाई की सरिता कुमारी, चाइल्ड लाइन की अनीता कुमारी, श्रम विभाग के सुबल चंद्र गोप, नेपाल मुंडा, महेंद्र महतो, सहयोगिनी संस्था के फुलेंद्र रविदास, अनिल कुमार हेंब्रम आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद में बिजली संकट गहराया, रोज महज 8-10 घंटे हो रही आपूर्ति
Leave a Reply