Bokaro : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बोकारो जिले के चौक-चौराहों, अंतरराज्यीय व अंतरजिला चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) दूसरे राज्यों से आने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच कर रही है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को चंदनकियारी के बिरसा पुल के पास स्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त एसएसटी से वाहन जांच रजिस्टर मांगकर जांच की. उन्हें चुनाव आयोग की गाइडलाइन की जानकारी देते सभी वाहनों की अच्छी तरह से जांच करने का निर्देया दिया. कहा कि कोई आपत्ति जनक सामग्री व मोटी रकम मिलने पर उसे जब्त करते हुए अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष व प्रशासन को सूचना दें. व्यय प्रेक्षक ने विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मौके पर चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव सिंह, अंचलाधिकारी रवि आनंद, व्यय कोषांग की प्रियंका कुमारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]