Bokaro : जिले के चास थाना क्षेत्र स्थित सोलागिडीह में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पिता और पुत्र की पिटाई की गयी. नेपाल दशोंधी और बैठा सुरज कुमार पर लोगों ने पत्थर से हमला किया गया. जिससे दोनों के सिर पर गहरी चोटें आयी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने चास थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का टीजर आउट, रिलीज डेट भी आयी सामने
विरोध करने पर सिर पर पत्थर से किया हमला
नेपाल दशोंधी ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे कुछ लड़के घर पर उसके बेटे को खोजने आये. लड़कों ने उनके बेटे पर मोबाइल चोरी कर बेचने का आरोप लगा. इतना ही नहीं घर आये लड़कों ने उनके बेटे को धमकी दी कि अगर मोबाइल वापस नहीं करेगा तो जान से मार देंगे. इसी का विरोध करते हुए जब वो जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के परिवार वालों से शिकायत करने पहुंचे तो वो लोग घर के छत से पत्थर फेंकने लगे. जिसमें वो और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद दोनों बाप-बेटे ने चास थाना में लिखित आवेदन दिया.
इसे भी पढ़ें : अक्टूबर से शुरू हो सकता है आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम” अभियान का दूसरा चरण
Leave a Reply