सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
Bokaro : जिले में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है. बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक की देखरेख में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान डीसी व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूनम मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालको, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, एसडीपीओ चास पुरूषोत्तम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, मेजर जोय प्रभाकर लकड़ा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.
परेड में ये हुए शामिल
परेड में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स 26 वीं बटालियन, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप-4), जिला सशस्त्र बल पुरुष 1-2, जिला सशस्त्र बल महिला, होम गार्ड फोर्स, नेशनल कैडेट कॉर्प्स बीआइवी स्कूल सेक्टर टू डी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, जीजीपीएस स्कूल सेक्टर 05, एमजीएम स्कूल सेक्टर 04 एफ. और दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक-एक प्लाटून शामिल हुआ. मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार और जरीडीह की छात्राओं ने बैंड बजाया.
[wpse_comments_template]