Bokaro : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 29 नवंबर को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ.श्वेता अमृता लकड़ा से उनके कार्यालय में मिला. चैंबर के संरक्षक संजय बैद ने डॉ.लकड़ा को बताया कि 50 से ज़्यादा खाद्य व्यवसायियों ने कैंप के माध्यम से फूड लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक उन्हें लाइसेंस निर्गत नहीं हो सका है. जिसके कारण व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही राज्य को भी राजस्व की हानि हो रही है. बैद ने डॉ.लकड़ा से प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया.

चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने डॉ.लकड़ा को बताया कि फोन के माध्यम से खाद्य व्यवसायियों को पैसे जमा कर जबरदस्ती ट्रेनिंग लेने के लिए कहा जा रहा है. जिस पर डॉ.लकड़ा ने कहा कि विभाग इस प्रकार का कोई भी फोन किसी भी व्यवसायी को नहीं करता है. उन्होंने खाद्य व्यवसायियों को ऐसे फोनकॉल को नज़रअंदाज़ करने को आगाह किया. डॉ.लकड़ा ने यह भी बताया कि ट्रेनिंग किसी भी खाद्य व्यवसायी को केवल एक बार ही करनी है. उन्होंने चेंबर प्रतिनिधिमंडल को लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया. सचिव राजकुमार जयसवाल और महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने कहा कि चेंबर विभाग को सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहा है. प्रतिनिधिमंडल में संजय बैद, सिद्धार्थ पारख, अनिल गोयल, राजकुमार जयसवाल, हनुमान पिलानिया, मिंटू मंडल व अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़ें : बोकारो : नियमित व मीजल्स-रूबेला टीकाकरण का कवरेज 45 प्रतिशत से हो ऊपर : डीडीसी

