Bokaro : रोटरी क्लब चास का 23वां स्थापना दिवस चीरा चास स्थित रोटरी भवन में धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो की विधायक श्वेता सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में रोटरी क्लब चास का अहम योगदान रहा है. उम्मीद है कि चास को संवारने में भी क्लब अपनी भूमिका निभाएगा. इस मौके पर विधायक श्वेता सिंह को क्लब का मानद सदस्य बनाया गया. पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश केजरीवाल ने लेपल पिन लगाकर उन्हें क्लब की मानद सदस्यता दिलाई.
इससे पूर्व रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सामाजिक व सेवा कार्यों के जरिए क्लब ने बोकारो में अपनी अलग पहचान बनाई है. संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने क्लब की सामुदायिक सेवा व मानवीय कार्यों में 23 वर्षों की यात्रा का वर्णन किया. संयोजक विपिन अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही रोटरी का उद्देश्य है. सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि चास रोटरी सामाजिक सेवा के लिए शुरू से ही तत्पर रहा है. इस अवसर पर क्लब के सभी चार्टर सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ सुमन, मुकेश अग्रवाल, कुमार अमरदीप, मनोज चौधरी, सिद्धार्थ सिंह माना, हरवंश सिंह, चनप्रीत सिंह, रवींद्र मंड, सिद्धार्थ पारख, तेजपाल सिंह, विजय अग्रवाल, प्रकाश केजरीवाल, राजकुमार पोद्दार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बाघमारा में खूनी संघर्ष, उपद्रवियों ने सांसद सीपी चौधरी का घर फूंका, डीएसपी का माथा फोड़ा