Bokaro : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के हर गरीब परिवार को साल में एक लाख रुपए देगी. यह योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगी. मुख्यमंत्री शुक्रवारको बोकारो जिले के ललपनियां फुटबॉल मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने बोकारो जिले के लिए 525 करोड़ 94 लाख 26 हजार की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इनमें 74 करोड़ 34 लाख 64 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व 451 करोड़ 59 लाख 62 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि ऑनलाइन जारी की. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती वीर बिरसा मुंडा, सिदो कान्हूं व विनोद बिहारी महतो की धरती है. यहां के लोग गोली-बंदूक व जेल जाने से डरने वाले नहीं. जनता के समर्थन हर परिस्थिति से लड़ने को तैयार हूं. आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में इंडिया एलायंस की दोबारा सरकार बनेगी.
इससे पूर्व करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे सीएम ने कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया. मौके पर श्रम एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला विकास मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफान अंसारी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो विधायक अनूप सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो, पूर्व विधायक ममता देवी, फागु बेसरा, देवाशीष मंडल आदि मौजूद थे. बोकारो डीसी विजया जाधव ने सीएम का स्वागत पौधा व अंग वस्त्र भेंटकर किया
यह भी पढ़ें : सरना कोड, ओबीसी आरक्षण और बकाया पर घोषणा करें पीएम : कांग्रेस
Leave a Reply