Bokaro : बोकारो के पुलिस लाइन व आईटीआई मोड़ के बीच एनएच पर तेलीडीह मोड़ के पास शनिवार की रात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर श्री गोल्ड ज्वेलरी दुकान का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए. ज्वेलरी दुकानदार ने बताया कि शनिवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया. बरसात का फायदा उठाते हुए चोरों ने आराम से दुकान का ग्रिल काटकर घटना को अंजाम दिया. चोर लॉकर को तोड़ नहीं पाए, जिससे उसके अंदर रखे सोने के कीमती आभूषण बच गए. दुकानदार ने दुकान में रखे गहनों का फिलहाल मिलान नहीं किया, जिससे कितेन की चोरी हुई है इसका सही पता नहीं चल पाया है. हालांकि उसने बताया कि ढाई से तीन किलो चांदी की चोरी हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : शेख हसीना ने कहा, अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप नहीं सौंपा, तो सत्ता से हाथ धोना पड़ा…
Leave a Reply