Kasmar (Bokaro) : भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुणानंद महतो पार्टी से इस्तीफा देने के बाद जेबीकेएसएस में शामिल हो गए. धनबाद के टाउन हॉल में आयोजित समारोह में गुणानंद महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेबीकेएसएस की सदस्यता ग्रहण की. केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया. गुणानंद महतो ने कहा कि झारखंड के खतियानधारियों को उनका हक दिलाने की मंशा लेकर वह जेबीकेएसएस में शामिल हुए हैं. उनके लिए पार्टी से अधिक अपनी माटी को प्राथमिकता है. झारखंड अलग राज्य बने 24 साल हो गए, लेकिन झारखंडियों को वाजिब हक व अधिकार नहीं मिला. कहा कि हमारी नौकरियां, कोयला, लोहा, जल, जंगल व जमीन को छीना जा रहा है. इसे बचाने के लिए जयराम महतो का साथ देना जरूरी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह झारखंडियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे और पार्टी में सच्ची सेवा निष्ठा से काम कर गोमिया विधानसभा में पार्टी को और मजबूत करेंगे. गुणानंद महतो के साथ पार्टी में शामिल होने वालों में राजेश जायसवाल, मदन महतो, ब्रजेश महराज, विनय कुमार महतो, कार्तिक महतो, रतन चौबे, रामानंद महतो, रामवृक्ष महतो, संतोष महतो, नरेश महतो, सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, पिन्टु कुमार, सहदेव कुमार, मिथलेश कुमार महतो, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार महतो, तेजू प्रजापति, हलधर कुमार महतो, मिश्रिलाल महतो आदि मुख्य हैं.
यह भी पढ़ें : वैशाली: वाहन के साथ दो फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
Leave a Reply