Bokaro : समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में 25 फरवरी को जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में कुल 11 मामलों पर सुनवाई हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त व समिति के अन्य सदस्यों ने क्रमवार मामलों की समीक्षा की. बैठक में उपायुक्त ने आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता, पारिवारिक सदस्यों, एनओसी एवं संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों की जानकारी ली. उपायुक्त ने विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए कुल 11 मामलों पर सुनवाई की और स्थापना उप समाहर्ता को निर्देश दिए.
इसी क्रम में कुल पांच आवेदकों की अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए समिति ने अनुशंसा की. इसके लिए जरूरी दस्तावेज सत्यापित करने का निर्देश दिया गया. पांच अनुकंपा में दो मामला शिक्षा विभाग, दो टीटीपीएस एवं एक डीपीएलआर कार्यालय से संबंधित है. शेष मामलों पर निर्णय अभी स्थगित रखा गया है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : आईजी ने सिटी डीएसपी ऑफिस का किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]