Bokaro : बोकारो जिला इंटक के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम इंटक के जिलाध्यक्ष अजय सिंह के कार्यालय सेक्टर 9ए क्वाटर नम्बर 52 स्ट्रीट वन में आयोजित किया गया. पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए प्रमाण पत्र दिये गये. साथ ही 23 अप्रैल को वीर कुवंर सिंह की जयंती मनाने तथा 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला किया गया.
इसे भी पढ़ें-जिसके कपड़े उतारे गये, उस पत्रकार की पीड़ा- मेरी बेटी पूछ रही है, कपड़े क्यों उतारे…पापा
श्री सिंह ने कहा कि इंटक पूरे भारत में मजदूरों की हित मे लड़ाई लड़ रही है. साथ ही सभी जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि आगामी 1 मई को रक्तदान शिविर में सभी लोग रक्त दान करें, ताकि किसी भी मजदूर की रक्त के अभाव में जान न जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के सभी कल कारखानों में मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ उनको हक दिलाने के कार्य किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़: रामनवमी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने किया सिकनी क्षेत्र का दौरा
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राकेश राय, प्रदेश संगठन सचिव सरजू केवट, सरोज कुमारी, पूनम कुमारी, महेश सिंह, कमरुल हसन, रवि शंकर प्रसाद , अहमद सौदागर, अजीम अंसारी, विनोद कश्यप, राम विनोद सिंह, निजाम अंसारी, अली इमाम अंसारी कुमार अभिषेक, प्रकाश चौधरी, मनोज सिंह, आनंद सिंह, मो0 फारूक हसन, साजन अंसारी, बंकिम सिंह समेत कई लोग थे.
[wpse_comments_template]