Bokaro : बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी गांव निवासी उमेश गोप ने अपनी पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, उमेश के हमले से पत्नी जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद उसेने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. यह सब उसकी बेटी के सामने ही हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति उमेश गोप और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने पति व अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया है.
बताया गया कि महुदा निवासी रिंकी देवी का विवाह 10 वर्ष पहले पुपुनकी के उमेश गोप के साथ हुआ था. रिंकी के पिता ने बताया कि विवाह के बाद से ही रिंकी को उसका पति उमेश गोव व परिवार के अन्य सदस्य दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी बैठी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. मृतका की बहन ने बताया कि पिंकी सांवली थी. इसको लेकर भी पति उसे अक्सर ताना देता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : डुमरी में स्कूल के पीछे झाड़ियों में मिला शव, पहचान नहीं
Leave a Reply