Search

बोकारो: इस्पात मजदूर मोर्चा ने दिया एकदिवसीय धरना, प्रबंधन को सौंपा मांगपत्र

Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत मजदूरों से संबंधित समस्याओं को लेकर इस्पात मजदूर मोर्चा ने आज धरना दिया. सेक्टर चार स्थित गांधी चौक पर वे अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे. इस दौरान यूनियन के संयुक्त महामंत्री केएन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा महारत्न कंपनी सेल का 10% शेयर ओने-पौने दामों में निजी पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है. मोर्चा इसकी कड़ी निंदा करता है. सेल का 25% शेयर तो पहले ही बेचा जा चुका है. जब सेल कोविड-19 महामारी के बुरे दौर से निकलने की कोशिश कर रहा है. ऐसे समय में सेल का शेयर बेचना मजदूरों के उम्मीदों पर पानी फेरना है. धरने के माध्यम से मजदूरों का हस्ताक्षरयुक्त मांगपत्र सेल प्रबंधन को सौंपा गया. इसे भी देखें- इसमें सेल के मजदूरों का 4 वर्षों से लंबित वेज रिवीजन अविलंब करने, 5 वर्ष अवधि का वेतन समझौता करने, एरिया के साथ समझौता करने और ग्रेच्युटी भुगतान बिना किसी सीलिंग का करने की मांग रखी. इसके अलावा सेल पेंशन स्कीम में बेसिक + बीए का 4% अंशदान देने और ठेका मजदूरों की मजदूरी एवं सुविधाओं की बढ़ोतरी करने की मांग रखी गयी. कहा कि अगर इन सभी मांगों पर केंद्र सरकार और सेल प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है तो मजदूर आंदोलन पर जाने के लिए बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें-बोकारो:">https://lagatar.in/attempt-to-rape-a-minor-case-registered/18728/">बोकारो:

नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp