Bokaro : परिवहन आयुक्त एवं उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर 26 फरवरी को डीटीओ संजीव कुमार एवं मोटरयान निरीक्षक के नेतृत्व में नया मोड़ बस स्टैंड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान सभी बसों समेत अन्य वाहनों के वैध कागजातों जैसे- टैक्स, फिटमेंट, परमिट, पॉल्युशन, इंश्योरेंस, काउंटर सिग्नेचर, ड्राइविंग लाइसेंस एवं रूट परमिट की जांच हुई.
डीटीओ ने कहा कि अभियान में विशेष तौर पर झारखंड व अन्य राज्य में निबंधित बसों एवं भारी वाहनों की जांच की जा रही है, जो बाना दुरुस्त कागजातों के चल रही है. जांच के क्रम में वाहन चालकों को सभी कागजात दुरुस्त करने की हिदायत दी गई साथ ही यह भी कहा गया कि जिनके पास डीएल न हो वह वाहन न चलाएं.
यह भी पढ़ें : बोकारो : पिछले छह सालों से चिकित्सकों की कमी झेल रहा है सदर अस्पताल
[wpse_comments_template]