चोरों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम, लोग दहशत में
Kathara (Bokaro) : कथारा ओपी क्षेत्र की कथारा चार नंबर कॉलोनी में चोरों के आतंक से कॉलोनी वासी दहशत हैं. सोमवार की दोपहर चोरों ने कॉलोनी में रहने वाले भोला चौहान के आवास में घुसकर अलमीरा व बक्सा की कुंडी तोड़कर नकद रुपए सहित लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के समय घर के दो छोटे बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे, जबकि घर की महिलाएं बैंकिंग कार्य से कथारा मोड़ गई हुई थीं. पिछले 10 दिनों में चोरी की यह तीसरी वारदात है. पीड़िता सुमंती कुमारी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी जेठानी के साथ बैंक के कार्य से कथारा मुख्य चौक गई हुई थी. एक घंटा बाद वे घर लौटीं, तो कमरे में रखे बक्से की कुंडी टूटी हुई थी और उसमें रखा सूटकेश सामने खटिया पर खुला पड़ा था. सूटकेश में रखा सोने का मंगलसूत्र, कान का झुमका, मांग टीका, चांदी की पायल, बिछिया समेत अन्य आभूषण गायब थे. वहीं, अलमारी का ताला तोड़कर चोर नकद 20 हजार रुपए, सोने की चेन, नथिया, पति का थ्री पीस कपड़ा व मिनी बक्सा ले गए.
घटना की सूचना कथारा ओपी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. ओपी प्रभारी जीतेश कुमार ने दावा किया कि घटना में शामिल चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इधर, दिनदहाड़े हुई चोरी की इस वारदात से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं. पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : जैप जवान की हत्या मामले में 6 आरोपियों को उम्रकैद
Leave a Reply