Search

बोकारो: गवाज बराज परियोजना के जोर्णोद्धार को लेकर किसान मोर्चा की बैठक

Bokaro: सरकार किसी परियोजना पर काम तो शुरू कर देती है, लेकिन बाद में उसकी गति धीमी पड़ जाती है. इससे जनता को परेशानी होती है. जिले के पिंड्राजोरा में गवाज बराज की स्थिति ऐसी ही है. इस परियोजना के जीर्णोद्धार का कार्य 2016 में काफी जोर-शोर से शुरू हुआ था. इसे दो साल मे पूरा किया जाना था. लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी अभी तक पूरा नहीं हुआ. इस मुद्दे पर पिंड्राजोरा में गवाज बराज में किसान मोर्चा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार एवं संचालन बातुल प्रामाणिक ने किया. संतोष कुमार ने कहा की गवाज बराज परियोजना को लेकर हमलोग काफी गंभीर हैं. सरकार से आग्रह करते हैँ की जल्द ही इसका जीर्णोद्धार किया जाय. बता दें कि गवाज बराज परियोजना जब शुरू हुआ था तो आमजनता में काफी उत्साह था. लेकिन पूरा नहीं होने से लोगों में असंतोष है. किसान मोर्चा ने कहा कि गवाज बराज परियोजना को दुधारू गाय बना दिया गया है. लूट-खसोट की परियोजना बन गई है. देखें विडीयो-

सरकार से जांच की मांग

कहा कि इस परियोजना की सरकार को इसकी जांच कर जल्द से जल्द इसे चालू करना चाहिए. इस परियोजना के चालू होने से लाखों किसानों को खेती करने मे सहायता मिलेगी. किसानों को पटवन करने में सहूलियत होगी. किसान की समस्या को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. इस पर सुनवाई नहीं होती है तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें- राज्यसभा">https://lagatar.in/the-issue-of-the-jharia-master-plan-resonated-again-in-rajya-sabha-questions-also-raised-on-jareda/26192/">राज्यसभा

में फिर गूंजा झरिया मास्टर प्लान का मुद्दा, जरेडा पर भी उठे सवाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp