Bokaro/Bermo : उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 7 जनवरी को जिले के सभी बीडीओ, सीओ व एमओआईसी के साथ कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर वीडियो संवाद किया तथा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों की जानकारी ली. उपायुक्त ने संक्रमित मरीजों को कोविड किट, प्रखंडों में उपलब्ध होम आइसोलेशन किट के संबंध में अधिकारियों से पूछताछ की. उन्होंने कोरोना जांच एवं टीकाकरण के संबंध में प्रखंडवार जानकारी ली.
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन किट की कमी नहीं है. जिला से आवश्यकतानुसार मंगवाकर स्टॉक किया जा सकता है. उन्होंने कोविड टेस्टिंग की गति बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया.
कोविड जांच बढ़ाने समेत टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश
उपायुक्त ने बीडीओ व सीओ को प्रखंड स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम का संचालन तथा रोस्टरवाइज कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सिविल सर्जन समेत सभी नोडल चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में टीकाकरण के सेशन साइटों, टीकाकरण की गति, सैंपल जांच समेत अन्य जानकारियां ली. उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया.
वहीं उपायुक्त ने वीडियो संवाद के माध्यम गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी ली तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले रोकने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में कंट्रोल रूम बनाने का भी निर्देश दिया.
वीडियो संवाद के बारे में बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर एहतियात बरतने के साथ-साथ अन्य निर्देश भी उपायुक्त ने दिए. कोरोना को लेकर स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. प्रखंड में वैक्सिनशन के अलावा कोरोना जांच की जा रही है. मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : फुटपाथ दुकानदारों में आई कार्ड का वितरण
[wpse_comments_template]