Bokaro : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 बी स्थित सौरभ शिशु विद्या मंदिर के छत पर बने कमरे में एक 25 वर्षीय युवक फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम कुणाल कुमार है. आत्महत्या से पूर्व उसने वीडियो बनाकर सुसाइड नोट भी छोड़ा. सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या का वजह प्रेमिका का धोखा देना बताया. आत्महत्या के लिए उसने प्रेमिका के माता-पिता को जिम्मेवार ठहराया है. 29 नवंबर की सुबह मृतक कमरे से नहीं निकला. उसकी बहन ने आवाज लगाई. कमरे से किसी तरह का आवाज नहीं आई. खिड़की खोलकर देखने पर फंदे से उसका शव लटक रहा था. आनन-फानन में सिटी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. खबर पाकर सब इंस्पेक्टर नेयाज अंसारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उतारकर कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सुसाइड नोट को भी बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार मृतक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट, चोरी, पॉक्सो समेत अन्य तरह के 9 मामले दर्ज थे. फिलहाल दो मामला चल रहा था.
यह भी पढ़ें : बोकारो : 23 से 25 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

