Bokaro : सेंट जेवियर्स स्कूल बोकारो में बुधवार को सोसायटी ऑफ जीसस के संस्थापक सेंट इग्नासियुस लोयोला के सम्मान में लोयोला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई. फादर अरुण मिंज एसजे, फादर मनोज कुजूर व फादर निर्मल कुल्लू का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया गया. मिडिल स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद इग्नासियुस लोयोला की मानवता और आस्था पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया. प्राचार्य फादर अरुण मिंज ने जीवन में आध्यात्मिकता के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज में उपेक्षितों की बेहतर देखभाल करने की अपील की. छात्र-छात्राओं को ग्लैमर से अलग वास्तविक जीवन को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया. अंत में माता मरियम व संत फ्रांसिस जेवियर की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
यह भी पढ़ें : झारखंड विस सत्र : प्रदीप के सवाल पर बोलीं दीपिका, अगस्त के अंतिम सप्ताह में केंद्र को भेजी जायेगी सुखाड़ की रिपोर्ट
Leave a Reply