Talgadia (Bokaro) : चास प्रखंड की अलकुसा पंचायत स्थित धनडाबर में सोमवार को मां रक्षा काली की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ हुई. पूजा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गांव की खुशहाली के लिए बकरे की बलि दी गई. इसके बाद श्रदालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. गांव में मां रक्षा काली की पूजा काफी पहले से चली आ रही है. पूजा में जमींदार मनसा राम चौबे के वंशज शामिल हुए. मौके पर गोपाल चौबे, मनोज चौबे, पीएन चौबे, दिलीप चौबे, मंटू चौबे, नारायण चौबे, राजिव चौबे, उज्ज्वल चौबे, विकास चौबे, आदित्यनाथ चौबे, विजय चौबे, मंतोष चौबे, मनोज कुमार चौबे समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे.
Leave a Reply