Bokaro : बोकारा जिला अर्न्तगत प्राथमिक साख समिति लि० (पैक्स) में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5 एमटी क्षमता के सौर उर्जा चलित मिनी कोल्ड रूम के निर्माण को लेकर अपर समाहर्ता सादात अनवर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय चयन कमिटी की बैठक हुई. बैठक में 5 एमटी क्षमता के 3 सौर उर्जा चलित मिनी कोल्ड रूम के निर्माण के लिए चास के पिंडराजोरा, गोमिया के होसिर पश्चिमी और चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी पैक्स का चयन सर्वसम्मति से किया गया.
केन्द्रीय प्रायोजित योजना कंप्यूटराइजेशन ऑफ़ पैक्स के तहत पैक्सों के चयन से संबंधित जिला स्तरीय क्रियान्वयन व अनुश्रवण समिति के समक्ष जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बोकारो जिला अर्न्तगत 70 पैक्सों की सूची चयन के लिए रखा. बैठक में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को अगली बैठक में सभी पैक्सों का विस्तृत विवरण उनके भौतिक सत्यापन के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, गोमिया विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण गोप, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहायोग समितियां, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, वरीय प्रबंधक झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां, चास, बेरमो व तेनुघाट अंचल उपस्थित थे.
