Bokaro: जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बरटांड टोला निवासी शंकुन्तला देवी के घर बुधवार की शाम कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में महिलाओं को चोटें आयी हैं. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक घर में घुसे बदमाशों ने महिलाओं से बदतमीजी एवं छेड़खानी करने का भी प्रयास किया. जाते हुए बदमाशों ने घर की आलमारी में रखे एक लाख रुपए व जेवरात भी लेते गए. शंकुन्तला देवी ने बताया कि सभी लोग हथियारों से लैस थे. बदमाशों ने महिलाओं को घर में अकेली पाकर हमला किया. जब महिलाओं ने शोरगुल किया तो आरोपी भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें-
पलामू">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-flagged-off-witch-eradication-awareness-chariot/19702/">पलामू : उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर डायन बिसाही उन्मूलन जागरुकता रथ को किया रवाना
जल्द होगा खुलासा
पुलिस के मुताबिक मामला भूमि विवाद से संबंधित बताया गया है. पुलिस ने बताया कि कुछ नामजद एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराई गई है. हलांकि घटना पड़ोस में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देर रात तक खंगालने में जुटी रही. पुलिस ने फुटेज में क्या देखा यह बताने से इंकार कर रही है. हलांकि पुलिस को जल्द ही सुराग हाथ लगने की संभावना है. इसे भी पढ़ें-
रांची">https://lagatar.in/national-open-and-international-race-walking-championship-will-be-organized-in-ranchi/19714/">रांची में होगा नेशनल ओपन व अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन
Leave a Comment