Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलोनी स्थित मंटू सिंह के मकान से अपहृत एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारी का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि अपहरणकर्ताओं ने कुछ समय के बाद उसकी पिटाई कर छोड़ दिया. बताया जाता है कि कोलकाता के एसआरजी अर्थ रिसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक अपने कार्यालय में सहयोगियों के साथ बैठकर प्लांट संख्या 212 में काम कर रहे थे. तभी 5 की संख्या में आये अपराधियों ने पहले बेल दबाया. जब गेट खोले तो अपराधी प्रवेश कर गए तथा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. बता दें की कंपनी को बीएसएल के कोको वेन की बैटरी 7 में दो वर्षों के लिए काम मिला है. अपराधी जैसे ही अपहरण कर ले गए तभी पुलिस नाकेबंदी कर दी. अपहरणकर्ता उसे पास के जंगल में छोड़ कर भाग गए. मौके पर एसपी चंदन कुमार झा सहित कई अधिकारी मौजूद पहुंच गये. इसे भी देखें- एसपी ने कहा कि तीन अपराधियों की पहचान कर ली गई है. एसपी ने कहा कि तीन घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कहा कि अपहृत से रुपए की डिमांड नहीं की गई है. पुलिस छापेमारी कर रही है. कंपनी के लोगो के मुताबिक पहले भी फोन पर धमकी दी जा चुकी है. लेकिन पुलिस ने इसे खारिज किया है. इसे भी पढ़ें-कोविशील्ड">https://lagatar.in/five-killed-in-a-fire-at-the-serum-institute-building-in-pune-which-manufactures-the-covishield-vaccine/19769/">कोविशील्ड
वैक्सीन बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में आग लगने से पांच की मौत
बोकारो: बदमाशों ने किया एक व्यक्ति का अपहरण, पिटाई कर छोड़ा

Leave a Comment