Bokaro: गोमिया प्रखंड में पिछले 3 माह से वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों को पेंशन नही मिल रहा है. दुर्गापूजा के समय उन्हें पेंशन मिला था. इसके बाद से प्रखंड के करीब 8166 लाभुकों को पेंशन की राशि नही मिली है. वैसे यह भी बताया गया कि राज्य योजना से लाभान्वित लाभुकों को पेंशन मिल गया है, जबकि केंद्र से आवंटन नही होने के कारण बाकी लोग पेंशन की राशि से वंचित हैं. बोकारो जिला में करीब 86 हजार पेंशन के लाभुक हैं. इन लाभुकों को राज्य और केंद्र की पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया है. बताया जाता है कि केंद्र सरकार की योजना से लाभुकों के लिए आवंटन की राशि नही मिली है. इस कारण पेंशनधारियों को पेंशन की राशि नही मिल सकी है. जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड में 11812 पेंशन योजना के लाभुक हैं. इन योजनाओं में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, आदिम जनजाति एवं एड्स के मरीज शामिल हैं. इनमें 8166 वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनधारी इस लाभ से वंचित हैं. इसे भी देखें- इस संबंध में दिव्यांग पेंशनधारी बरुन प्रजापति ने कहा कि वह दोनों पैर से दिव्यांग हैं. कोई काम भी नही कर पाते हैं. पेंशन ही जीवनयापन का साधन है. ऐसे में तीन माह से पेंशन की राशि नही मिलने से आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसी प्रकार कई वृद्ध और विधवा इस ठंड में उम्मीद लगाये बैठे हैं कि कब उन्हें पेंशन की राशि मिलेगी, जिससे वह खाने के अलावा अन्य सुविधा ले सके. इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक बोकारो के रवि रंजन मिश्रा ने बताया कि केंद्र और राज्य के अंश का आवंटन नहीं होने के कारण उन्हें पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है. उम्मीद है कि इस माह आवंटन प्राप्त हो जाएगा और शीघ्र ही उन्हें पेंशन की राशि मुहैया करा दी जाएगी. इसे भी पढ़ें-पोस्टर">https://lagatar.in/why-is-bokaro-mla-biranchis-picture-missing-from-the-poster-uproar-in-political-circles/18653/">पोस्टर
से आखिर क्यों गायब हैं बोकारो विधायक बिरंची नारायण की तस्वीर, राजनीतिक गलियारों में कोलाहल
बोकारो: आठ हजार से अधिक लाभुक परेशान, 3 महीने से पेंशन का इंतजार

Leave a Comment