Bokaro: सरकार के लिए रोजगार अहम विषय है. इसे लेकर नये अवसर बनाये जा रहे हैं. इसी क्रम में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल द्वारा रोजगार मुहैया कराने की योजना है. इसके लिये विभाग द्वारा आगामी 29 दिसंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें लगभग 668 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा.
विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
नियोजन पदाधिकारी देवकुमार प्रसाद ने नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल में इस मामले में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर सरकार गंभीर है. इसके लिए बोकारो थर्मल स्थित नियोजनालय कार्यालय में रोजगार शिविर आयोजित होगा. इसमें धनबाद की कंपनी फ्यूचर मिशन सर्विसेज एवं बोकारो स्टील सिटी की बेस्ट्स जॉब कंपनी भाग लेंगी. दोनों कंपनियों में 668 विभिन्न पदों के लिए युवाओं को लिया जायेगा.
इसे भी पढें-अगले साल मार्च तक 15 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी – हेमंत सोरेन
युवाओं को मिलेगा अवसर
नियोजन पदाधिकारी देवकुमार प्रसाद ने कहा कि शिविर में ननमैट्रिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के आवेदक रोजगार शिविर भाग ले सकते हैं. इसमें चिकित्सा से संबंधित भी कई पदों पर बहाली की जायेगी. साथ ही कोविड-19 को देखते हुए रोजगार शिविर में विशेष सतर्कता बरतने का भी दिशा निर्देश दिया गया है. सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं शारिरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए शिविर में आना होगा. बेरोजगार युवा काफी समय से इस अवसर का इंतजार कर रहे थे.
इसे भी पढें-फायदे की बातः मनरेगा में काम मांगा, नहीं मिला तो बेरोजगारी भत्ता के हकदार