पड़े बिरसा जैविक उद्यान से पर्यटकों में दिखी मायूसी, दुकानदार भी झेल रहे आर्थिक संकट
सिटी डीएसपी समेत अन्य कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन, ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, ओएनजीसी के एसेट मैनेजर स्वपन कुमार पौल शामिल थे. मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. [caption id="attachment_26101" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> ONGC द्वारा जागरुकता पदयात्रा निकाला गया[/caption]
कर्मियों ने ऊर्जा संरक्षण और इंधन बचाने के लिए लिया शपथ
कार्यक्रम की शुरुआत ONGC कार्यालय परिसर से की गयी. जहां तीनों ही मुख्य अतिथियों ने ओएनजीसी के कर्मियों को ऊर्जा संरक्षण और इंधन बचाने के लिए शपथ दिलाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित ONGC के अधिकारी ने इंधन संरक्षण के महत्व की जानकारी दी. ONGC के अधिकारियों ने बताया कि वे हर साल जागरुकता अभियान कार्यक्रम करते हैं. इसे भी पढ़े: 10">https://lagatar.in/over-1-crore-91-lakh-crore-tax-refunds-to-1-crore-87-lakh-taxpayers-in-10-months/26082/">10महीने में 1.87 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1.91 करोड़ से अधिक टैक्स रिफंड
आने वाली पीढ़ियों के लिए इंधन संरक्षण महत्वपूर्ण
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में इंधन का संरक्षण बहुत जरूरी है. साथ ही इसका सही उपयोग करना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचाया जा सके. आने वाली पीढ़ी हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा का लाभ उठा सके. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी यह आवश्यक है. इसे भी पढ़े: देश">https://lagatar.in/agitators-of-country-parasites-have-become-one-then-there-will-be-danger-bell-for-the-government/26076/">देशके आंदोलनजीवी यानी परजीवी एक हो गये, तो सरकार के लिये खतरे की घंटी होगी
लोगों को जागरुक करने की ली शपथ
कर्मियों ने शपथ लिया कि वे सत्य निस्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि वह अपने सभी कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वे ईंधन के संरक्षण हेतु सतत और प्रयासरत रहेंगे. ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक और सीमित संसाधनों की आपूर्ति आने वाले पीढ़ी को भी हो सके. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करेंगे. इसे भी पढ़े: ई-नाम">https://lagatar.in/hazaribagh-number-1-across-the-country-in-e-trading-of-fpos-on-e-nam-portal/26046/">ई-नामपोर्टल पर एफपीओ के ई-व्यापार में हजारीबाग देशभर में नम्बर 1

Leave a Comment