Bokaro : लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने और उनमें मतदान पर्व के प्रति जागरूकता लाने के लिए निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम चला रहा है. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टैक्ट्स प्रतियोगिता की शुरुआत की है. यह प्रतियोगिता प्रोफेशनल, इंस्टीट्यूशन व एमेच्योर के लिए है. यह जानकारी बोकारो डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को निर्वाचन से संबंधित तय माध्यमों से वीडियो सॉन्ग, शॉर्ट फिल्म, रिल्स, पोस्टर तैयार कर 31 मार्च तक विभागीय ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं. इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट भी कर सकते हैं. सभी माध्यमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
डीसी ने जिले के सभी वर्ग के लोगों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है. प्रतियोगिता की थीम निर्धारित की गई है, जिनमें कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए, मतदाता पंजीकरण, नैतिक मतदान, मतदान जैसा कुछ भी नहीं, दिव्यांग मतदाता, हर वोट मायने रखता है, वोट जरूर करें, महिला मतदाता, थर्ड जेंडर मतदाता थीम शामिल है. सफल प्रतिभागी वीडियो सॉन्ग एवं फिल्म मेकिंग कंपीटिशन में भाग लेकर 50 हजार रुपये तक, रिल्स मेकिंग कॉम्पीटीशन में 20 हजार रुपये तक व पोस्टर डिजाइनिंग कंपीटिशन में 15 हजार रुपये नकद पुरुस्कार जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, 43 हजार रुपए बरामद
Leave a Reply