Bokaro: बोकारो पुलिस ने जयमंगल कंस्ट्रक्शन में हुई लूट की घटना का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया. घटना बोकारो के सियालजोरी थाना के बनगड़िया ओपी क्षेत्र की है. अपराधियों ने 1 अप्रैल की रात रेलवे का काम कर रही जय मंगल कंस्ट्रक्शन में धावा बोला था. अपराधी 1 टन 680 किलोग्राम पीतल लूट कर भाग गये थे. पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त दो पिकअप वैन भी बरामद किये.
इसे भी पढ़ें- NGO को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर
मुख्य सरगना फरार
चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लूटे सामान को चास में बेचने का प्रयास किया था. रेलवे का माल होने के कारण नहीं बिका. अपराधी इसे लेकर कोलकाता चले गये. अनुसंधान टीम को इसकी सूचना मिली. पुलिस टीम पहुंची और अपराधियों को पकड़ लिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह में 4 से 5 लोग अभी भी फरार हैं. मुख्य सरगना अजय मालाकार भी फरार है. इनमें एक अपराधी मानव कुमार पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस अन्य अपराधियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें- राहुल ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!
[wpse_comments_template]