के पिंडराजोर थाना क्षेत्र के ओझाडीह गांव का है. सेजल झा 15 वर्ष की है. सेजल 16 अक्टूबर को सुबह 10.45 में अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी. इसके बाद से वो घर नहीं लौटी है. छात्रा के घर नहीं आने पर उसके परिजनों ने पिंडराजोर थाना में मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़े:दूसरे">https://lagatar.in/in-the-second-phase-modi-is-behind-announcement-to-get-the-vaccine-exit-vaccine-hesitancy/19650/">दूसरे
चरण में मोदी के वैक्सीन लगवाने के ऐलान के पीछे है “वैक्सीन हेजिटेंसी” से बाहर निकलना
बोकारो पुलिस की टीम छानबीन में जुटी
बोकारो एसपी चंदन झा ने बताया कि पुलिस टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह मामला लापता या अपहरण का भी हो सकता है. इसे देखते हुए बोकारो पुलिस ने अब छात्रा की सूचना देने वाले को इनाम की घोषणा की है. बोकारो पुलिस का कहना है कि या तो छात्रा के परिजनों को कोई भी जानकारी देगा, उसे दो लाख का इनाम दिया जायेगा. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sampada-court-affixed-notice-to-remove-illegal-encroachers-near-airport/19635/">बोकारो: हवाई अड्डे के समीप अवैध अतिक्रमणकारियों हटाने के लिए सम्पदा न्यायालय ने चिपकाया नोटिस
जानकारी देने वाले की पहचान को गुप्त रखेगी पुलिस
एसपी ने बताया कि पहले भी इसकी जानकारी देने वालों के लिए 50 हजार का इनाम की घोषणा की थी. फिर भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया है. चंदन झा ने कहा कि जो भी इसकी जानकारी देगा उसकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा. इसे भी पढ़े:नस्लवादी">https://lagatar.in/bidens-democratic-commitment-against-racist-domination/19643/">नस्लवादीप्रभुत्व के खिलाफ बाइडेन की लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता

Leave a Comment