Bokaro : राज्य के दो जिलों बोकारो व धनबाद में भोजपुरी व मगही को क्षेत्रीय भाषा में शामिल किए जाने पर वििरोध तेज होता जा रहा है. राज्य के नेता भी दोनों भाषाओं के विरोध में कूद गए हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, पूर्व सांसद जयप्रकाश महतो समेत कई अन्य नेता आंदोलन को हवा देने लगे हैं. बोकारो में सैकड़ों युवाओं ने दोनों भाषाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बोकारो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी इशारे-इशारों में जनभावनाओं को सम्मान दने की बात कही. मालूम हो कि इन दोनों जिलों में भोजपुरी व मगही भाषियों की संख्या को देखते हुए हेमंत सरकार ने दोनों भाषाओं को मान्यता दी.
यह भी पढ़ें : बेरमो : 6 जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद
[wpse_comments_template]