Search

बोकारो: पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण और दोहन कम करने को लेकर हुआ कार्यक्रम

Bokaro: बोकारो के ओएनजीसी कार्यालय सभागार में आज सक्षम 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने शिरकत किया. कार्यक्रम में पेट्रोलियम पदार्थों के दोहन कम करने पर विचार प्रकट किया गया. इस विषय पर ओएनजीसी के अधिकारियों ने कई तरह की जानकारी साझा की. इस मौके पर उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण और पेट्रोलियम का संरक्षण करना बहुत जरूरी हो गया है. इसके लिए हम सभी लोगों को पेट्रोलियम पदार्थ की खपत कैसे कम करें इस पर विचार करने की जरूरत है. कहा कि वर्तमान समय में विश्व में जिस प्रकार से पर्यावरण की रिपोर्ट सामने आ रही है, ऐसे में हमें पेट्रोलियम पदार्थों का दोहन कम करके पर्यावरण में फैलने वाले प्रदूषण को दूर करने का काम करना चाहिए. इसे भी देखें- ऐसे में हम दोनों को ही बचाने का काम कर सकते हैं. इस मौके पर ओएनजीसी के अधिकारी ने बताया कि देश में जिस प्रकार से पेट्रोलियम पदार्थों का दोहन हो रहा है, इसे बचाते हुए कैसे कम करें इसके लिए सक्षम 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कहा कि देश में पेट्रोलियम पदार्थों का दोहन तेज गति से हो रहा है. हमारे भंडार भी कम होते जा रहे हैं. ऐसे में हम सभी को पेट्रोलियम पदार्थों को संरक्षित करते हुए इसका दोहन कम करना चाहिए ताकि आने वाले समय में अगली पीढ़ी को भी पेट्रोलियम पदार्थ मिल सके. इसे भी पढ़ें-पोस्टर">https://lagatar.in/why-is-bokaro-mla-biranchis-picture-missing-from-the-poster-uproar-in-political-circles/18653/">पोस्टर

से आखिर क्यों गायब हैं बोकारो विधायक बिरंची नारायण की तस्वीर, राजनीतिक गलियारों में कोलाहल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp