Bokaro : बोकारो जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर से शुरू होगा. अभियान को सफल बनाने को लेकर डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने शत प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य पूरा करने को कहा. डीपीएम दीपक कुमार ने अभियान को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी. जिले में कुल 2005 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, जहां पहले दिन बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. जबकि छूटे हुए बच्चों को 9 व 10 दिसंबर को डोर टू डोर जाकर खुराक पिलाई जाएगी. डीसी ने कहा कि सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्र में अभियान की मानिटरिंग व इसे सफल बनाने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों को टैग किया जाएगा. आम जनों को अभियान की तिथि व बूथ की जानकारी देने के लिए जिले के महत्वपूर्ण चौक–चौराहों पर माइकिंग व पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रचार–प्रसार करने को कहा.
अभियान के तहत जिले के करीब 353551 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, नोडल पदाधिकारी एनपी सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से कैसे गैंग चला रहा है… अमित शाह जवाब दे…