प्रभुत्व के खिलाफ बाइडेन की लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता
alt="" width="600" height="400" />
अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण हटाने की दी गई नोटिस
बता दें कि नोटिस में लिखा गया है कि अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलना तय है. बोकारो इस्पात संयंत्र के संपदा न्यायालय ने दीवाल पर पर्चा चिपकाकर अतिक्रमणकारियों को सावधान किया है. इसे भी पढ़ें -जिस">https://lagatar.in/registry-and-mutation-2-on-the-land-on-which-section-144-has-been-done/19632/">जिसजमीन पर लगी है धारा 144 उसकी हो गयी रजिस्ट्री और म्यूटेशन-2
भारी संख्या में हो सकती है पुलिस बल की तैनाती
बता दें कि पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने के दौरान दोनों पक्षों में झड़प हुई थी. इसलिए इसबार अतिक्रमण हटाते समय भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा सकती हैं. हवाई अड्डे से घरेलू व्यवसायिक उड़ान शुरू होने के पूर्व अतिक्रमण हटाना आवश्यक हैं. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-body-of-the-youth-who-was-gunned-down-in-the-sack-was-found-the-police-engaged-in-the-investigation/19624/">बेरमो: बोरे में बंद सिर कुचला हुआ युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
अतिक्रमण को लेकर प्रशासन गंभीर दिख रहा
जिसको लेकर प्रशासन गम्भीर हैं. हलांकि कब से अतिक्रमण हटाया जाएगा, इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई हैं. पर्चा सटने के बाद इलाके में खलबली मची हुई हैं. चुकी सैकड़ों परिवार के सामने भुखमरी एवं रहने की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. विगत एक दशक में तीन बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है. जिस दौरान विरोध भी झेलना पड़ा था. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-miscreants-attacked-woman-seeing-her-alone-at-home-take-millions-of-rupees/19611/">बोकारो: महिला को घर में अकेली देख बदमाशों ने किया हमला,लाखों रूपये ले उड़े

Leave a Comment