प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ बीजेपी आक्रामक
पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण पर जोर दिया
इस खास मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण पर जहां जोर दिया, वहीं आर्थिक अपराध पर भी लगाम कसने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर उनके इलाके में कोयला, लोहा का अवैध कारोबार पकड़ा गया, तो फिर उनके खिलाफ कठोर काररवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने पेंडिग वारंटों का निष्पादन करने व अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य बटोरने का भी निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : निशिकांत">https://lagatar.in/case-filed-against-nishikant-dubeys-wife-anamika-under-6-sections-including-420/19198/">निशिकांतदुबे की पत्नी अनामिका के खिलाफ 420 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज

Leave a Comment