Search

क्राईम मीटिंग में एसपी ने चेताया, लोहा, कोयला चोरी का सबूत मिला तो नपेंगे थाना प्रभारी

  Bokaro : बोकारो में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने जिले भर के थाना प्रभारियों और डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग की. पुलिस अधीक्षक ने टिप्स के साथ निर्देश दिया कि हर हाल में अपराधियों पर पुलिसिंग का गहरा असर हो और आमलोगों को राहत मिले. बता दें कि हर माह होनेवाली क्राईम मीटिंग में समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कई तरह के बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर की.  पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि अपराधियों को हर हाल में सलाखों के पीछे पहुंचायें और आमलोगों को कानून के राज का अहसास करायें. इसे भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-bjp-offensive-against-pradeep-yadav-and-bandhu-tirkey/19274/">रामगढ़:

प्रदीप यादव और बंधु तिर्की के खिलाफ बीजेपी आक्रामक

पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण पर  जोर दिया

इस खास मीटिंग में पुलिस अधीक्षक  ने अपराध नियंत्रण पर जहां जोर दिया, वहीं आर्थिक अपराध पर भी लगाम कसने का निर्देश दिया.  पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर उनके इलाके में कोयला, लोहा का अवैध कारोबार पकड़ा गया, तो फिर उनके खिलाफ कठोर काररवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने पेंडिग वारंटों का निष्पादन करने व अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य बटोरने का भी निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : निशिकांत">https://lagatar.in/case-filed-against-nishikant-dubeys-wife-anamika-under-6-sections-including-420/19198/">निशिकांत

दुबे की पत्नी अनामिका के खिलाफ 420 समेत 6 धाराओं के तहत केस दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp