बीएसएल ने रेस्क्यू कर 21 लोगों को सुरक्षित निकाला
Bokaro : बोकारो स्टील के सेक्टर-12 में जर्जर हो चुके आवास के एक ब्लॉक की सीढ़ी भरभरा कर 10 अगस्त के अहले सुबह गिर गई. इससे ई ब्लॉक के आवास संख्या 1018 से 1024 में रहने वाले 10 परिवार अपने घरों में फस गए. जिन्हें बीएसएल की फायर और सीआईएसएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बताया जाता है कि दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जर्जर आवास संख्या 1018 से 1024 ब्लाक का ऊपरी छज्जा रात के करीब 11 बजे ही गिरा लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इधर, सुबह 4 बजे ब्लॉक में चढ़ने वाली सीढ़ी के साथ प्लेटफॉर्म का पूरा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. यह तो संयोग था कि उस समय आवागमन नहीं था, इससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
पानी टंकी के रिसाव से जर्जर हो गई थी सीढ़ी

आवास में सीढ़ी के प्लेटफार्म के ऊपर पानी टंकी बनी थी. जिससे काफी दिनों से पानी रिसाव हो रहा था और इससे सीढ़ी जर्जर हो गई थी. रात के करीब 11 बजे पानी टंकी टूटी, उसके बाद दो मंजिले आवास की सीढ़ी का गिरना शुरू हो गया. आवास में रहने वाली महिला चैताली आचार्य ने बताया कि रात में छज्जा के गिरने की आवाज सुनाई दी. सुबह 4 बजे जोरदार आवाज के साथ सीढ़ी और पानी टंकी पूरी तरह से गिर गई. उस दौरान लगा कि आवास का छत भी अब गिर जाएगा. किसी तरह परिवार के सभी लोग दहशत के बीच सुबह होने का इंतजार करते रहे.
सेक्टर-12 में डेढ़ माह के अंदर दूसरी घटना

शहर के सेक्टर-12 में डेढ़ माह के अंदर दूसरी बार सीढ़ी गिरने की घटना हुई है. 21 जुलाई की रात सेक्टर-12 बी के आवास संख्या-2145 से 2156 की सीढ़ी गिरने से दर्जनों लोग घरों में फंस गए थे. उस दौरान भी बीएसएल की टीम ने लोगों ने निकाला था. इस बार जिस तरह सीढ़ी गिरी है, उससे बीएसएल के आवास मरम्मत करने वाले विभाग का पोल खुल गया है. मालूम हो कि सेक्टर-12 में बने लगभग आवासों का हाल काफी खराब है. जिसमें रहने वाले लोग बरसात में डरे-सहमे रहते है. जिन आवासों का छज्जा और सीढ़ी गिरता है, उन्हें तत्काल मरम्मत किया जाता है, उसके बाद फिर दूसरे आवास के गिरने का इंतजार विभाग करता है.
यह भी पढ़ें: बेरमो: पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मुंडा ब्रदर्स ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा