Bokaro : बोकारो की डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अपर नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों व बीएसएल प्रबंधन के लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने बोकारो शहर व चास नगर निगम क्षेत्र को सुंदर व व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. जरूरी दिशा–निर्देश भी दिए. नया मोड़ बस स्टैंड की अव्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों पर बीएसएल प्रबंधन के प्रति गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने बस स्टैंड पर पेयजल, शैचालय, पार्किंग, फुटपाथ आदि मूलभूत सुविधाओं को अविलंब सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित डीटीओ वंदना शेजवलकर ने कहा कि नाया मोड़ बोकारो का जिला स्तरीय बस स्टैंड है, जहां राज्यीय व अंतरराज्यीय बसों का आवागमन प्रतिदिन होता है. लेकिन यात्री सुविधाएं नदारद हैं.
इस पर डीसी ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएं कुंदन कुमार को बस स्टैंड का निरीक्षण कर यात्री सुविधाएं सुदृढ़ करने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करने को कहा. वहीं, सड़कों की नियमित साफ–सफाई व कचरों का सही से निस्तारण करने को कहा.
यह भी पढ़ें :
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ ब्राह्मण महासंघ ने की न्याय व सुरक्षा की मांग