Bokaro : संविधान दिवस सप्ताह के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना के निर्देश पर रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास, इमामूल खान लॉ कॉलेज सेक्टर 6 और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास स्थित लीगल लिटरेसी क्लब में विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत, पैनल अधिवक्ता एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स के द्वारा संविधान दिवस सप्ताह व मौलिक कर्तव्यों से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी, चित्रांकन, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यप्रणाली व संरचना से अवगत कराते हुए विधिक सेवा की जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें संविधान में दिये गये अधिकार, कर्तव्य की जानकारी देते हुए उनके अनुपालन की सलाह दी गई. बच्चो को नीति निर्देशक तत्वों से भी अवगत कराया गया. बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम आदि अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई. डालसा सचिव निभा रंजन लकड़ा ने कार्यक्रम की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : बोकारो : 6 महीने बाद भी नहीं मिला फूड लाइसेंस तो चेंबर ने लगाया गुहार


