Bokaro : बोकारो शहर सहित जिले के चास, कसमार, जैनामोड़, गोमिया सहित अन्य हिस्सों से मुहर्रम का पर्व सौहार्द के साथ मनाया गया. बोकारो में उकरीद, लकड़ीगोला, सेक्टर तीन, सेक्टर वन, डुमरो, हैसाबातू, मखदुमपुर, सिवनडिह में ताजिया जुलूस शाही अंदाज में निकाला गया. ढोल-नगाड़ा, ताशा जैसे परंपरागत वाद्यों की गूंज के बीच कमेटियों ने जुलूस निकाला. या हुसैन… के नारों से वातावरण गुंजित रहा. ताजिया जुलूस को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों घुमाया गया. इसके बाद आकर्षक ताजिये को मुस्लिम श्रद्धालुओं ने नया मोड़ तक पहुंचाया. वहां से सभी ताजिये को कर्बला में ले जाकर परंपरागत तरीके से ताजिया पहलाम करने का प्रचलन है. मुहर्रम में ताजिया, ताजिया के इजहार के साथ-साथ हक के जीत के प्रदर्शन का प्रतीक माना जाता है. ताजिया स्थापित स्थल पर कुरानखानी पढ़े जाने के बाद वहां से उठायी गई मिट्टी को कर्बला में डालने के बाद इस त्योहार का समापन होता है. ताजिया जुलूस में शामिल बच्चे, जवान, बूढ़े सभी या हुसैन या हुसैन का नारा लगा रहे थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा. इस अवसर पर अंजुमन कमेटी उकरीद के हाजी शम्स तबरेज, हाजी शकील अहमद, अब्बास अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, हाजी शम्स तबरेज अंसारी उपस्थित रहे.
तलगड़िया में सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम
Talgadia : चास के तलगड़िया में मुहर्रम सौहार्द के साथ मनाया गया. कुशटांड़ इस्लाम कमेटी, आजाद नगर इस्लाम कमेटी पुण्डरु, उगनहिर व दारिदा इस्लाम कमेटी की ओर से संयुक्त इमामबाड़ा दारगाह पुण्डरु में मिलन समारोह आयोजित कर लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया.लाठी खेल का शुभारम्भ जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के लुकमान अंसारी व जेबीकेएसएस के जगन्नाथ रजवार ने संयुक्त रूप से झंडा फहरा कर किया.वहीं चारों कमेटियों के युवाओं ने एक से बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया.
कसमार में निकला ताजिया जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब
Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड में मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया. अहले सुबह कसमार के गर्री चौबे टोला दुर्गा मंदिर प्रांगण में ताजिये के साथ लाठी खेल का आयोजन किया गया. इसके अलावा सुरजुडीह में वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार काली मंदिर परिसर में ताजिये के साथ लाठी खेल का करतब युवाओं ने दिखाए. इस दौरान गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व जिप सदस्य अमरदीप महाराज ताजिया जुलूस में शामिल हुए. दोपहर बाद कसमार के गर्री, सुरजुडीह, बगदा, मधुकरपुर, मंजूरा, बगियारी, खैराचातर, बनकनारी, मोचरो, बरईकला, ललमटिया, कुरको, नावाजारा, कुलागुजु, चण्डीपुर, मायापुर, करमा सहित कई गांवों में आकर्षक ताजिया के साथ लोगों ने जुलूस निकाला. प्रखंड मुख्यालय के निकट गांधी मैदान एवं खुशहाल बाग सुरजूडीह में हंसलता, मंजुरा, गर्री, वनकनारी, मोचरो गांव से आये ताजिया का मिलन हुआ. इस दौरान आकर्षक लाठी खेल तथा झांकी का प्रदर्शन भी स्थानीय कलाकारों ने किया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह में मुहर्रम की धूम, ताजिया जुलूस में जुटी भीड़
Leave a Reply