BOKARO : इन दिनों बोकारो में चोरी की घटनाएं काफी बढ गयी हैं. चोर अक्सर बंद आवासों को निशाना बना रहे हैं. बोकारो पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रही है. यही कारण है कि अपराधियों का हौसला बुलंद है.
विगत 11 जनवरी की रात चोरों ने चिरा चास में लगभग 15 दिनों से बंद पड़े आवास में चोरी की. घरवालों को जानकारी तब हुई, जब दूसरे दिन बुधवार को सभी लोग आवास पहुंचे. देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है, सामान बिखरे पड़े हैं. आलमारी भी खुली पड़ी थी. घर के सामान सहित गहने और नगदी रखे हुए थे. गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. चोरी कितने की हुई है, अभी तक आकलन नहीं किया जा सका है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित मकान मालिक राजेश कुमार सोनी लिखित ब्योरा पुलिस को सौंपेंगे, तभी सही आकलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बेरमो : सहारा इंडिया ऑफिस फुसरो में निवेशकों ने किया हंगामा
[wpse_comments_template]