Bermo:बेरमो उपचुनाव में उपद्रव करने की नियत से जा रहे थे दो अपराधी गिरफ्तार हुआ है, जबकि छह अपराधी फरार हो गए. यह मामला जिले के बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र का है. जहां शनिवार की देर रात को हथियार के साथ दो अपराधी को पकड़े दबोचे गए हैं, जबकि अन्य छह भागने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपी हजारीबाग के बताए जा रहे हैं.
उपचुनाव में उपद्रव करने की नियत से जा रहे थे अपराधी
जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस ये अपराधी बेरमो विधानसभा के उपचुनाव में उपद्रव करने की नियत से जा रहे थे. गौरतलब है की शनिवार की रात एक बोलेरो और दो मोटरसाइकिल पर अपराधी हथियार के साथ बेरमो की ओर जा रहे थे. जब वे जागेश्वर विहार पहुंचे तो रास्ता भटक गए और एक रास्ता जो आगे जाकर बंद है. उसी रास्ते पर चले गए. जब आगे जाने का रास्ता नही मिला तो वे वापस लौटने लगे. इसी रास्ते पर नया थाना बन रहा है जहां पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात थे. बोलेरो और मोटरसाइकिल को वापस लौटते देख पुलिस को शक हुआ और वे गाड़ी को रोककर पूछताछ करने लगे.
अपराधी ने निकाला रिवाल्वर
पुलिस की सख्त पूछताछ के कारण उनमें से एक अपराधी ने रिवाल्वर निकाल लिया और लहराने लगा. थोड़ी देर के वहां तैनात पुलिस के जवानों सकते में आ गये, लेकिन एवं वहां खड़े ग्रामीण युवाओं की मदद से उस शख्स को पटक कर रिवाल्वर छीन लिया. मौके की नजाकत को समझते हुए अन्य अपराधी बोलेरो गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. लेकिन पुलिस के जवान एक और अन्य अपराधियों को धर दबोचा. पुलिस ने वाहन में करीब एक दर्जन से अधिक छोटे बड़े हथियार पकड़े गए हैं.अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है. कयास लगाया जा रहा है कि एक नवंबर से चुनाव प्रचार स्थगित हो जायेगा और बॉर्डर सील हो जाएगी. दूसरे क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को बेरमो क्षेत्र में घुसने की अनुमति नही होगी.इसी दृष्टिकोण से बीती रात ये अपराधी बेरमो विधानसभा में घुस जाने के फिराक में थे.