Bokaro : ईएसएल स्टील लिमिटेड, एक वेदांता समूह की कंपनी और एक प्रमुख राष्ट्रीय स्टील खिलाड़ी को प्रतिष्ठित ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा “ग्रेट प्लेस टू वर्क” के रूप में मान्यता दी गयी है, इसका मंगलवार को प्रमाणपत्र दिया गया. मालूम हो कि ईएसएल ने कई बेस्ट इन इंडस्ट्री संसाधनों का मानकीकरण किया है. ईएसएल ने हमेशा से ही कर्मचारियों के लाभ के लिये कई कदम उठाये हैं. जैसे कर्मचारी का टीकाकरण अभियान, फास्ट-ट्रैक करियर विकास, विविधता और समानता समावेश और सभी अधिकारियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल, कंपनी, कर्मचारियों, भागीदारों और उनके परिवारों को सुरक्षा की भावना प्रदान करने के साथ-साथ उनकी भलाई और उत्पादकता सुनिश्चित किया है.
इसे भी पढ़ें-28 लाख के गहने लूटकांड में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
ईएसएल को हमेशा ही व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में उनके काम के लिए पहचाना जाता है.ईएसएल के सीईओ, एनएल वट्टे ने इस प्रतिष्ठित उपलब्धि पर पूरे समूह की प्रशंसा की और साथ ही सभी कार्यात्मक प्रबंधकों, कर्मचारियों एवं व्यावसायिक भागीदारों के लिए कहा कि यह कड़ी मेहनत और ईमानदारी का परिणाम है. यह पुरस्कार पूरी टीम के प्रयासों को मान्यता देता है. ईएसएल आने वाले वर्षों में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है.
–
Leave a Reply