Bokaro: मामला बोकारो जनरल अस्पताल के कैंपस का है. दरअसल बीएसएलकर्मी बोकारो जनरल अस्पताल के कैंपस में वाहन रख रहे थे. इस दौरान अंदर वाहन रखने को लेकर बीएसएलकर्मी और होमगार्ड के जवान आपस में उलझ गए. थोड़ी देर में ही मामला बढ़ गया. मामूली नोकझोंक के बाद दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर गए. इसे भी देखें- इस मामले में बीएसएलकर्मी ने अपने साथ हुई मारपीट का आरोप होमगार्ड के जवानों पर लगाया. इसे लेकर सेल के अन्य कर्मचारी भी बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने होमगार्ड के जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की. इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसे भी देखें- इस दौरान सेल के कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं सेक्टर चार थाने के पुलिस पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. दोनों पक्षों को काफी समझाया गया. लेकिन बात नहीं बनी. बीएसएलकर्मी होमगार्ड के जवानों पर कार्रवाई करने और उन्हें यहां से हटाने की मांग को लेकर अस्पताल के गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-maithili-organization-will-launch-a-movement-to-bring-back-the-jaynagar-express/20560/">रांचीः
जयनगर एक्सप्रेस को वापस लाने के लिए मैथिली संगठन करेगा उग्र आंदोलन
बोकारो: वाहन रखने को लेकर हुई मारपीट, धरने पर बैठे बीएसएलकर्मी

Leave a Comment