Bokaro : बोकारो की सामाजिक संस्था युवा लायंस फोर्स हर वर्ष की तरह इस बार भी कावरियों को चिड़का धाम भेजेगी. इसको लेकर शनिवार को युवा लायंस फोर्स केंद्रीय कमेटी का बैठक बोदरो स्थित आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा मौजूद थे. शर्मा ने कहा कि 11अगस्त रविवार को संस्था एक रुपये में सभीं श्रद्धालुओं को पोशाक, गमछा, कांवर के अलावा वाहन, चिकित्सा, खाना-पीना आदि की सुविधा देकर चिड़का धाम ले जाएगी. युवा लयंस फोर्स पिछलें 12 वर्षों से कांवरियों की सेवा में जुटी है. शिव भक्त 11अगस्त को बोदरो स्थित शिव मंदिर से दामोदर नदी तक जाएंगे. वहां से जल उठाकर चिड़का धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. बैठक की अध्यक्षता नरेश शर्मा व संचालन जाफर अंसारी ने किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भौंरा में पुलिस का छापा, 60 बोतल अवैध शराब जब्त II समेत झरिया की 3 खबरें
Leave a Reply