Lagatar Desk: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन और तीसरी लहर के खतरे के बीच यह खबर आपको थोड़ी राहत दे सकती है. दरअसल भारत बायोटेक का यह दावा है कि कोवैक्सीन का बूस्टर डोज कोरोना के दोनों वेरिएंट ओमिक्रॉन और डेल्टा पर प्रभावी है. कोवैक्सीन का बूस्टर डोज ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट को बेअसर कर देगा. भारत बायोटेक का दावा है कि 90 प्रतिशत सैंपल पर इसका पॉजिटिव असर दिखा है.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर : स्वामी विवेकानंद को जयंती पर कायस्थ महासभा ने याद किया, कहा- आज भी युवाओं के आदर्श हैं
स्टडी में किया गया दावा
Emory University में हुए स्टडी के रिजल्ट के बाद बुधवार को भारत बायोटेक ने इसकी घोषणा की. यह जानकारी दी गई कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, वे 6 महीने बाद बूस्टर डोज (BBV152) लगवाते हैं तो उससे ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों बेअसर हो जाएंगे. इससे पहले कोरोना के पुराने वेरिएंट अल्फा, बीटा, डेल्टा, जेटा और कप्पा पर वैक्सीन के असर को लेकर स्टडी की गई थी. जल्द ही स्टडी के रिजल्ट प्री प्रिंट सर्वर, medRXiv पर प्रकाशित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप की हार्ट में समस्या, लगाया गया स्टेंट
[wpse_comments_template]