LagatarDesk : भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पापा बन गये हैं. बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है. बुमराह और संजना ने अपने बेटे के नाम का भी ऐलान किया है. कपल ने अपने बेटे का नाम अंगद रखा है. शादी के दो साल बाद मात-पिता बनकर दोनों काफी खुश हैं. क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर यह खुशखबरी दी है. इससे पहले 3 सितंबर को बुमराह अचानक एशिया कप बीच में ही छोड़कर भारत लौट आये थे. इस खबर के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे. अब जाकर सभी को जवाब मिला है. (पढ़ें, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग G20 Summit में नहीं लेंगे हिस्सा, PM करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व)
बुमराह ने फोटो शेयर कर दी खुशखबरी
फोटो में बुमराह के हाथ में उनकी पत्नी संजना और बेटे का हाथ दिखायी दे रहा है. फोटो के साथ क्रिकेटर ने लिखा कि हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद, जसप्रित बुमराह का दुनिया में स्वागत किया. हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के 1500 हवलदारों को एएसआई रैंक में मिलेगी प्रोन्नति
2021 में हुई थी बुमराह और संजना की शादी
जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी. इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. कपल काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन उन्होंने इसे कभी रिवील नहीं किया. शादी के बाद फैंस को इस बात का पता चला था. संजना से पहले बुमराह का नाम एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री से भी जुड़ा था.
Subscribe
Login
0 Comments