Ranchi : कोलकाता के आरजीकेएमसीएच की जूनियर महिला डॉक्टर का रेप के बाद बेरहमी से हत्या के विरोध में रिम्स के जूनियर डॉक्टर आज मंगलवार से कार्य बहिष्कार करेंगे. रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने सोमवार की बैठक में यह फैसला लिया. जेडीए अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि जूनियर डॉक्टर मंगलवार से ओपीडी और रूटीन सर्जरी की सेवाओं को बंद रखेंगे. नये मरीजों को भी भर्ती नहीं किया जायेगा. हालांकि, सभी प्रकार की इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. इमरजेंसी में जूनियर डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जायेगी. बता दें रविवार को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जेडीए ने कैंडल मार्च निकाला था.
जेडीए के बैठक की मुख्य मांग
1. निष्पक्ष और गहन जांच के लिए मामले को तुरंत सीबीआई को सौंप दिया जाए.
2. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए प्रावधानों और सुरक्षा की कमी के लिए आर जी कर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की जवाबदेही है. चिकित्सा अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाए.
3. डॉक्टरों के लिए सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम को लागू किया जाए.
4. रात्रि पाली में काम करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए वार्ड और इमरजेंसी में अलग-अलग पुरुष/महिला डॉक्टरों के कमरे और शौचालय का प्रावधान होना चाहिए.
5. पूरे कॉलेज और अस्पताल परिसर को कवर करने वाले पूरी तरह कार्यात्मक सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए.
6. पूरे परिसर और अस्पताल में 24 x 7 सक्षम गार्ड की व्यवस्था हो.
7. कॉलेज परिसर में कार्यात्मक स्ट्रीट लैंप की व्यवस्था हो.
8. डॉक्टरों के लिए 24 x7 अलग कैफेटेरिया की व्यवस्था हो.