BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा को स्थगित कर दिया है. BPSC असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा का आयोजन 13 मार्च से शुरु किया जाना था. बिहार लोक सेवा आयोग ने इसकी जानकारी अपने आफिशियल वेबसाइट के जरीये दिया. नोटिस के जरिये उम्मीदवारों को जानकारी दी है कि विज्ञापन संख्या- 01/2019, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) प्रतियोगिता परीक्षा, जिसका आयोजन 13 मार्च व 14 मार्च को होने वाला था, वो स्थगित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ने 500 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

इन विभागों में होने वाली थी परीक्षाएं
असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियर और मैकेनिकल इंजीनियर परीक्षा का आयोजन 20 और 21 मार्च 2021 को किया जाना था.
BPSC ने नोटिस के जरिये बताया है कि इन परीक्षाओं की नयी तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी. उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल साइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. और भविष्य में दी जाने वाली परीक्षा से जुड़ी जानकारियां वेबसाइट पर दी जायेंगी. इसलिए उम्मीदवार वेबसाइट पर नजर बनाये रखें. हालांकि इससे पहले असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा को दो बार स्थगित किया जा चुका है. पहले असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल परीक्षा का आयोजन 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया जाना था.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद ने शिक्षकों के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा पीछले साल ही होने वाली थी
BPSC असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा का आयोजन 28 मार्च और 29 मार्च 2020 को किया जाना था. इसे कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था. बता दें स्थगित की गयी परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी या परीक्षा की नयी तिथि परीक्षा का आयोजन होने से 15 दिन पहले वेबसाइट पर दे दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें: JPSC ने एसएफएल असिस्टेंट डॉयरेक्टर और सीनियर ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
