Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन गुरूवार को बाल बाल बचे गए. वह नेतरहाट जा रहे थे. तभी सुरक्षा में चल रहे कारकेट में एक अनजान स्कॉरपियो घुस गई. जिस वजह से दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई.
गुमला से लोहरदगा जाने के क्रम में घाघरा स्थित चांदनी चौक के पास यह घटना घटित हुई. कारकेट के बीच में अचानक आए स्कार्पियो को नुकसान हुआ है, वहीं स्कार्पियो टकराने की वजह से ऑडी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
इसे पढ़े – 26 नवंबर को श्रमिक संगठनों का हड़तालः देश भर के 20 करोड़ मजदूर होंगे शामिल
घाघरा ब्लॉक का सीएम ने किया निरीक्षण
सीएम हेमंत सोरेन रांची से सड़क मार्ग से नेतरहाट के लिए निकले. गुमला पहुंचने पर सीएम का अधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने घाघरा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इसके बाद लोहरदगा होते हुए नेतरहाट के लिए निकल पड़े.
निरीक्षण कर जाने क्रम में हुई दुर्घटना
घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर से अभी निकले ही थे कि चांदनी चौक के पास सीएम हेमंत सोरेन की सुरक्षा में चल रहे कारकेट वाहनों की बीच एक स्कार्पियो गाड़ी आ गयी. कारकेट वाहनों के बीच अचानक स्कार्पियो के आ जाने से सीएम की सुरक्षा और उनके साथ चल रहे वाहनों में से एक ऑडी वाहन से जा भिड़ा. इस दौरान स्कार्पियो और ऑडी के बीच जोरदार टक्कर हुई. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन बाल-बाल बच गये.
इसे पढ़े – BIT में 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह, पहली बार छात्रों को मिलेगी आनलाइन उपाधि
सीएम के पीछे हुई दो गाडिय़ों में टक्कर
सीएम जिस वाहन पर सवार थे उसके 2 वाहन पीछे स्कार्पियो और ऑडी गाड़ी में टक्कर हुई. इस टक्कर में जहां ऑडी गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई, वहीं स्कार्पियो को भी नुकसान पहुंचा है. दो वाहनों की इस टक्कर के बाद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त ऑडी गाड़ी सीएम के काफिले के साथ नेतरहाट चला गया, वहीं स्कार्पियो गाड़ी घाघरा के चांदनी चौक के पास ही खड़ी रही. जिसे घाघरा थाना की पुलिस अपने साथ थाना ले गयी.